आज मैं केवल डॉ. पुनीत की वजह से जीवित हूँ - Today I am alive only because of Dr. Puneet (Kidney Review)
मेरा नाम महेंद्र सिंह राजपूत है और मैं बहादुरगढ़, हरियाणा का रहने वाला हूँ। मैं कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहा था जिसके कारण दो साल पहले मेरी किडनी खराब हो गई थी। मैने अपनी किडनी ठीक करने के लिए कई महीने तक डायलिसिस कारवाया था पर उससे मुझे कोई खास आराम नहीं मिला, या यूँ कहूँ कि मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि मुझे किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में विचार करना पड़ा। पर वो भला हो डॉ. पुनीत का जिन्होंने मुझे किडनी ट्रांसप्लांट से बचा लिया और मुझे ठीक कर दिखाया। आज मैं जिन्दा हूँ तो वो बस डॉ. पुनीत के कारण। हाई ब्लड पप्रेशर रहने के कारण मुझे कई दिन भर कई सारी दवाएं खानी पड़ती थी, जिससे मैं परेशां हो चूका था। लेकिन इसके अलावा मैं कुछ कर भी नहीं सकता था, क्योंकि इन्हीं दवाओं के कराण मैं ठीक राहत था, जिस दिन मैं दवा नहीं लेता था उसी दिन मेरी हालात खरब होने लग जाती थी। मैं दवाओं के साथ-साथ कुछ खास परहेज भी करता था, जैसे – कम नमक लेना, मीठा कम लेना और तेज मसालों से भी दूर रहना। मैं सही से अपनी जिंदगी काट रहा था लेकिन फिर मेरी तबियत अचानक से खराब रहने लग गई। दवाएं लेने पर भी मेर...